NIOS CLASS 10 HINDI (201) IMPORTANT CHAPTER WISE NOTES FOR EXAM
Download NIOS Notes for Class 10 Hindi prepared by
expert teachers from the NIOS books and based on the latest NIOS exam
pattern / question pattern. Read hard to score more
marks in NIOS board examinations.
Q. छोटी सी नैया का कविता में आशय है –
क)
नाव का छोटा आकर
ख)
इच्छा न होना
ग)
संसाधनों की कमी
घ)
उत्साह कम होना
Q. कवि सफलता से अधिक महत्व देता है –
क)
बाधाओं को
ख)
प्रयत्नों को
ग)
असफलताओं को
घ)
प्रसिद्धी को
Q. रिक्त तूणीर होने का अभिप्राय है –
क)
अनुभवहीनता
ख)
कुंठित होना
ग)
विफल होना
घ)
साधन की कमी
Q. कवि किन लोगो के प्रति आदर भाव प्रकट करता है ?
कवि उन लोगो के प्रति आदर भाव प्रकट करता है, जिन्होंने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम और संघर्ष तो बहुत किया लेकिन जो किन्ही कारणों से अपना लक्ष्य प्राप्त नही कर सके |
Q. कवि समुद्र में जाने वाले कैसे लोगों को प्रणाम करता
है ?
कवि ऐसे लोगो के सहस और प्रयत्नों को आदर करते हुए उन्हें प्रणाम करता है, जो छोटी नौका लेकर समुद्र को पर करने चले थे, लेकिन उनकी मनोकामना पूरी नही हो सकी और वो समुद्र में ही समा गए |
CLICK & ALLOW THE BELL ICON TO GET LATEST
NOTES / UPDATES NOTIFICATIONS DIRECTLY ON YOUR PHONE
Q. कवि ने सफल न होने वाले लोगो के जीवन को सार्थक क्यों
कहा है ?
हमारी उपलब्धियों के पीछे असंख्य – अनाम लोगों का योगदान होता है | उनका जीवन भले ही सफल न कहा जाये, पर सार्थक जरुर कहा जाएगा क्योंकिं हमारी उपलब्धियों के पीछे उनके संघर्ष का बड़ा
योगदान होता है |
Q. कवि कैसे लोगों को जल्दी भुला दिए जाने पर दुःख
व्यक्त करता है ?
कवि कहता है कि बहुत से देशभक्त ऐसे थे, जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए प्राणों की बाजी लगा दी, लेकिन जो आजादी का सुख नही ले पाए | ऐसे त्यागी व्यक्तियों तथा निस्वार्थ भाव से काम करने वाले को हम जल्दी ही भूल गए, जबकि ऐसे लोगो को हमें सदैव याद रखना चाहिए था |
Q. कवि
ने किन लोगो को प्रणाम किया है ?
कवि
ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे संघर्षशील और सार्थक व्यक्तियों को प्रणाम
किया है, जिन्हें उपेक्षा तथा असफलता का सामना करना पड़ा |
FOR MORE NOTES / UPDATES VISIT OUR WEBSITE REGULARLY