NIOS CLASS 10 HINDI (201) CHAPTER - 8 (चंद्रगहना से लौटती बेर) IMPORTANT NOTES FOR EXAM



NIOS CLASS 10 HINDI (201) IMPORTANT CHAPTER WISE NOTES FOR EXAM




Download NIOS Notes for Class 10 Hindi prepared by expert teachers from the NIOS books and based on the latest NIOS exam pattern / question pattern. Read complete notes to score more marks in NIOS board examinations.


चंद्रगहना से लौटती बेर



Q. कविता में ‘हरे ठिगने चने’ ने खुद को कैसे सजाया है ?

चने का पौधा ठिगना है, जिसके ऊपर गुलाबी फूल आए हुए है | कवि के अनुसार चना दूल्हे के समान सजा हुआखड़ा है, जिसने अपने सिर पर गुलाबी पगड़ी बाँध रखी है |

 

Q. कविता में ‘हठीली अलसी’ को कैसे चित्रित किया गया है ?

कवि ने अलसी को दुबली – पतली मचलती हुई लड़की के रूप में चित्रित किया है | कवि ने उसको हठीली बताया है तथाउसके नीचे फूल होते है, इसलिए नीचे फूले फूल को शीश पर चढ़ाकर कवि में चित्रित किया है |

 

Q. कवि ने किसे तालाब का पानी पीते हुए दिखाया है ?

यह मानवीकरण का सुन्दर प्रतिमान है |  कवि ने कहा कि पत्थर  का टुकड़ा न जाने कब से नदी  या तालाब का पानीपी रहा है अर्थात् वह किनारे पर स्थिर है |

 

Q. कविता में ‘सयानी’ शब्द का क्या अर्थ है ?

सयानी शब्द का अर्थ है – बड़ी होना अर्थात् शादी – विवाह योग्य होना | इस कविता में सयानी शब्द का अर्थ – परिपक्व होना है तथा कविता में सरसों को सयानी कहा गया है |

 

Q. गावं को प्रेम की उपजाऊ भूमि क्यों कहा गया है ?

गावं शालीनता, सभ्यता, मधुरता एवं सरलता के लिए श्रेष्ठ माने जाते है, जबकि शहर व्यावसायिकता के चंगुल में फंसने के कारण काफी हद तकस्वार्थी, मतलबी, निष्ठुर एवं परोपकार की भावनाओं से परे है | अतः शहर की भूमि प्रेम के लिए काफी उपजाऊ है क्योंकि प्रेम में छल, प्रपंच, कपट एवं स्वार्थ का कोई स्थान नही है |

 

Q. बगुला समाज में किसका प्रतीक है ?

बगुला समाज में ढोंग का प्रतीक है | वह अति चालाक एवं स्वार्थी होता है |


Q. श्वेत पंखों वाली चतुर चिड़ियाँ कौन है ?

सफ़ेदपोश, सरकारी अधिकारी, समाज के कपटी और चालाक लोग, जो देखने में शरीफ, उच्च कोटि के भले लगते है उन्हें श्वेत पंखों वाली चतुर चिड़ियाँ के रूप में दर्शाया गया है |

 

Q. फसलों के माध्यम से कवि ने मानवीकरण किस प्रकार प्रस्तुत किया है ?

प्रस्तुत कविता में कवि ने बहुत सारे मानवीकरण के उदाहरण दिए है, पर अलसी को पतली छरहरी कमर को लचीली कहकर कवि ने मानवीकरण का सुन्दर प्रतिमान खड़ा किया है |

 

Q. स्वयंवर के रूप में कवि ने किसे प्रस्तुत किया है ?

कवि ने प्रकृति को स्वयं स्वयंवर के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है और अति सुन्दर प्रकृति प्रधान दृश्यों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है |


यह भी पढ़े: NIOS CLASS 10 HINDI CHAPTER - 17 IMPORTANT NOTES